सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, लेकिन इन शर्तों के साथ

जनमत पत्रिका, नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि शनिवार से देश के सभी दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन इसमें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अगर इन शर्तों का पालन नहीं किया गयी तो दुकानों पर कार्रवाई होगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा किये गये ट्वीट के अनुसार नगर निगम के दुकानों को छोड़कर देश के सभी तरहों की दुकान खोली जा सकती है, लेकिन दुकान खोलने के लिए मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
क्या है शर्त-
दुकान खोलने से पहले व्यापारियों के लिए गाइडलाइंस तय किया गया है, जिसके अनुसार सभी दुकानदार अपने यहां पर सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी से ही काम करा सकते हैं. इसके अलावा, दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. कर्मचारियों को दुकान में काम करते समय मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा. मास्क और ग्लव्स नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक मास्क पहना जा सकता है.
आदेश में साथ ही कहा गया है कि वे दुकान ही लॉकडाउन के दौरान खुद सकेंगे, जो केन्द्र, राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के अंदर रजिस्टर होंगे. इससे पहले, सरकार ने सिर्फ जरूरत की सामानों के दुकान खोलने की इजाजत दी थी. लॉकडाउन दौरान सिर्फ राशन, दवा और सब्जी के दुकान खुली रहे थे, लेकिन आज से सभी तरहों की दुकान खुली सकेंगे.
लॉकडाउन के एक महीने पूरे- भारत में Lockdown के एक महीने पूरे हो गये हैं. ऐसे में व्यापारियों के उद्योग और कमाई की स्थिति दिनों-दिन खराब होते जा रही थी, जिससे उबारने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है.
723 की मौत, 23369 संक्रमित- भारत में कोरोनावायरस से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस वायरस से अभी तक 23 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत के 733 जिले कोरोना की चपेट में है.