कलेक्टर से अपॉइंटमेंट मांगा, तो सीधा मीटिंग के लिए अंदर बुलाया

जनमत पत्रिका, बीकानेर। बीकानेर कलेक्टर निमित्त मेहता का आज एक उदारवादी चेहरा देखने को मिला , बीकानेर रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने अपनी बात रखने के लिए कलेक्टर से समय मांगा तो उन्होंने सीधा अपने कमरे में बुला लिया क्योंकि वह रेस्टोरेंट वालो की समस्याओं से पहले से ही अवगत थे।
उन्होंने कहा कि इस बार उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार का आर्डर है और यह 13 बड़े शहरों में लागू हुआ है | उन्होंने कहा कि वह रेस्टोरेंट व्यवसायी की समस्याओं से पहले से ही अवगत हैं एवं उन्होंने राज्य सरकार को ऑनलाइन डिलीवरी के लिए पहले ही प्रस्ताव रख रखा है आज वह फिर से उनको रिमाइंड करा देंगे |
कलेक्टर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी व्यवसायियों में अभी भी असमंजस बना हुआ है कि कुछ विदेशी कंपनियों को सरकार द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी की छूट दी हुई है पर लोकल फ़ॉर वोकल जैसे सोलोगन बोलने के लिए रहे गए।

