राजनीति
बिग ब्रेकिंग : पालयट कल भाजपा में हो सकते है शामिल

जनमत पत्रिका। सचिन पालयट कल भाजपा में हो सकते है शामिल , पार्टी मुख्यालय में जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हो सकते है शामिल । दिल्ली में ही जॉइन करेंगे भाजपा में कुछ विधायक भी है साथ । बता दे कि पायलट गुट ने 30 विधायक साथ होने का दावा भी किया है।
इस बीच सचिन पायलट की पत्नी ने भी ट्वीट किया है जिसमे मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है।