होम आईसोलेशन तोड़ना परिवार को पड़ा भारी,माँ बेटे को करा क्वारणटाइन

बीकानेर। लॉकडाउन के चलते होम आईसोलेशन का पालना नही करने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो जनों को पकड़कर स्वाथ्य विभाग की टीम पकड़कर ले गयी है। जानकारी के अनुसार गोपीनाथ भवन के पीछे सुपारी व्यापारी सत्यनारायण उर्फ बाबू बिहानी का निवास है। सत्य नारायण बिहाणी की पत्नि ललिता बिहाणी ओर उसका पुत्र राम बिहाणी दो दिन पहले कलकत्ता से बीकानेर आये थे।
बीकानेर पहुंचने के बाद बिहाणी की पत्नी व पुत्र उसके व्यवसाय में हाथ बटोरने लगे और घर में आने जाने वालों को सुपारी देने लगे। गली में रहने वाले जागरूक लोगों ने जब उसको शिकायत की तो वे विरोध करने लगे। ऐसे में आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा के निर्देश में आरसीएमएचओ रमेश गुप्ता ने कार्यवाही करते हुए ललिता बिहाणी ओर उसके पुत्र राम बिहाणी को पकड़कर कुवारेटाइन सेंटर लेकर गई है ।
बताया जा रहा है कि इस दौरान ललिता बिहाणी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेंटर में जाने से मना किया तो मौके पर पुलिस जाब्ता ओर महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर उसको सेंटर ले गए । लोगों ने बताया कि लोकडाउन के बाद भी सत्य नारायण बिहाणी खुले आम अपने घर से सुपारी व्यवसाय का संचालन करता था ओर लोगो को दुगने दामो में सुपारी बेचता था । इस दौरान टीम को सुपारी व्यवसाय की भी खबर लगी और मौके पर फूड इंस्पेक्टर महेश शर्मा भी पहुंच गए ।
कार्यवाही में निगम आयुक्त खुशाल सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख कर आस-पड़ोस में लोगो को भीड़ जमा हो गयी।
इस बीच मां और बेटे को स्टेट क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और सुपारी व्यापारी के कमरे को माल सहित सीज कर दिया गया है। डॉ रमेश गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम में डॉक्टर वाचस्पति जोशी, पवन सारस्वत ,मनुश्री व विवेक गोस्वामी आदि शामिल रहे ।