बीकानेर
विवाह स्पेशल: बीकालाल पर मिलेगा शादी समारोह के लिए विशेष मिठाई पैकेज

जनमत पत्रिका, बीकानेर। सादुलगंज पंचशती सर्किल स्थित बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में वैवाहिक सीजन पर स्पेशल स्वीट्स ऑफर शुरू किया है। बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के निदेशक करुण बंसल ने बताया कि कोरोना काल के चलते शादी समारोह में मिठाई बनवाने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए बनी बनाई मिठाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। डायरेक्टर बंसल ने बताया कि खासतौर पर शगुन मिठाई पैकेज भी उपलब्ध है। सर्दियों व वैवाहिक सीजन को देखते हुए गोंदपाक, दाल का हलुवा, बादाम का हलुवा, घेवर, जलेबी, बादाम कतली, काजू कतली, राजभोग सहित सभी तरह की उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां उपलब्ध है।

