पायलट गुट का दावा, 30 विधायक हमारे साथ

जनमत पत्रिका, जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान से सचिन पायलट के सिंधिया की राह पर चलने के संकेत मिल गए हैं। साथ ही पायलट कल विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है।
30 कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक मेरे पक्ष में है। इससे पहले सचिन पायलट ने कुछ देर पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर करीब 40 मिनट तक चली। बता दें कि सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच बतभेद अब जनता के सामने आ गया है। नाराज सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ कुछ विधायक भी हैं. सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है।