Uncategorisedबीकानेरराजस्थान
कोरोना से गर्भवती महिला की मौत

जनमत पत्रिका, बीकानेर। बीकानेर में बुधवार देररात को कोरोना से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बीकानेर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। यह महिला नागौर की थी जो पांच दिन पहले नागौर हॉस्पीटल में भर्ती थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया । यहां महिला का कोरोना जांच की गई तो पॉजिटिव पाई गई।
फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें कि पांच दिन पहले पीबीएम अस्पताल में नागौर गर्भवती महिला व उसके भाई को भर्ती किया गया था, जिनकी कोरोना जांच कराई गई। दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दोनों को पीबीएम के सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया था। यहां शिफ्ट करने के बाद से गर्भवती महिला की हालात नाजुक बनी हुई थी, जिसे वेंटीलेटर पर रखा हुआ था।