बीकानेर
करवाचौथ स्पेशल :- बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में लीजिये पारम्परिक मिठाईया , फिनीया और मीठी मट्ठी

जनमत पत्रिका, बीकानेर। इस त्यौहार के सीजन को देखते हुए करवाचौथ के पावन पर्व पर पंचशती सर्किल, सदुलगंज स्थित बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टॉरेंट लेकर आया है सरगी स्पेशल फिनी , पंजाबी मट्ठी व् पारम्परिक मिठाईया जिसमे काजुकतली , रसमलाई आदि उपलब्ध है।
बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टॉरेंट के डायरेक्टर करुण बंसल ने बताया की करवाचौथ हर विवाहित महिला के लिए एक त्यौहार का दिन है जिसमे सरगी का एक विशेष महत्व है ।
इसको देखते हुए बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टॉरेंट में स्पेशल डिनर का भी आयोजन किया गया है ।
